Home > Archived > चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री चार प्रतिशत घटी

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री चार प्रतिशत घटी

चीनी स्मार्टफोन कंपनियों की बिक्री चार प्रतिशत घटी
X

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन की बिक्री में वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर सबसे कमजोर प्रदर्शन रहा। इस दौरान 14 प्रतिशत की गिरावट के साथ कुल 11.3 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई। अपने घरेलू बाजार में चीनी कम्पनी हुआवेई का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा और वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में कम्पनी ने कुल 2.4 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की तथा पूरे साल में 9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री की।

गत वर्ष ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन की बिक्री में क्रमश: 16 और 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। ओप्पो ने कुल 1.9 करोड़ और वीवो ने 1.7 करोड़ स्मार्टफोन्स की बिक्री की। चौथी तिमाही में गिरावट के बावजूद ओप्पो और वीवो ने 2017 में दोहरे अंकों की वृद्धि दर हासिल की। दोनों ही कम्पनियों ने चीनी स्मार्टफोन बाजार में क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान बरकरार रखा है।

Updated : 29 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top