Home > Archived > 15 घण्टे तक लेट हो रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे को भी नुकसान

15 घण्टे तक लेट हो रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे को भी नुकसान

15 घण्टे तक लेट हो रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान, रेलवे को भी नुकसान
X

ताज व सचखंड एक्सप्रेस रद्द, 11 घण्टे देरी से आई अंडमान

ग्वालियर, न.सं.। लम्बी दूरी की ट्रेनों से इन दिनों सफर करना मुश्किल भरा है। 12 घण्टे का सफर तय करने में 20 से 24 घण्टे लग रहे हैं। कोहरे की वजह से बेहाल यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। रविवार को भी दिल्ली से आने वाली दर्जन भर ट्रेनें कई घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंचीं। वहीं कुछ ट्रेनों के समय में रेलवे ने परिवर्तन भी किया है, लेकिन उसके बाद भी ट्रेनों की चाल नहीं सुधर रही है। कोहरे और रैक की कमी के कारण रेलवे ने रविवार को ताज एक्सप्रेस और 15 घंटे अधिक की देरी से चल रही भोपाल से आने वाली सचखंड एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है।

ट्रेनें देरी से चलने के कारण रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ भी बढ़ रही है। काउंटर पर टिकट रद्द कराने वाले यात्रियों की भी संख्या अधिक है। यात्रियों का कहना है कि आईआरसीटीसी और रेलवे की वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। वेबसाइट से जानकारी हासिल कर जब वे स्टेशन पर पहुंचते हैं तो पता चलता है कि ट्रेन और देरी से जाएगी। यदि लोगों को इसकी समय पर सही जानकारी मिल जाए तो स्टेशन पर यात्रियों की न तो भीड़ बढ़ेगी और न ही परेशान होना पड़ेगा। इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे की वजह से ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। अनुमानित समय पर ट्रेनें अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच रही हैं।
ऐसे में वापसी समय में भी बदलाव करना पड़ रहा है। ट्रेनों की देरी से परेशान होकर यात्रियों को अपना सफर बीच में ही छोड़ना पड़ रहा है। रोजाना सैकड़ों ऐसे लोगों की कनेक्टिंग ट्रेनें भी छूट रही हैं, जिन्हें एक ट्रेन से उतरकर दूसरी पकड़ना होती है।

रविवार को नई दिल्ली से आने वाली मालवा एक्सप्रेस 5 घंटे 43 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 4 घंटे 11 मिनट, कर्नाटक एक्सप्रेस 7 घंटे 30 मिनट, लश्कर एक्सप्रेस 1 घंटे 21, तमिलनाडु एक्सप्रेस 9 घंटे 7 मिनट, अमृतसर दादर एक्सप्रेस 10 घंटे 43 मिनट, दक्षिण एक्सप्रेस 5 घंटे 2 मिनट, श्रीगंगानगर नांदेड़ एक्सप्रेस 6 घंटे 33 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 1 घंटे 42 मिनट, पंजाब मेल 4 घंटे 51 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 10 घंटे 48 मिनट, स्वर्ण जयंती 1 घंटे 3 मिनट, एसी एपी एक्सप्रेस 1 घंटे 2 मिनट, हीराकुंड एक्सप्रेस 4 घंटे 53 मिनट, अमृतसर इंदौर एक्सप्रेस 9 घंटे 26 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 1 घंटे 59 मिनट, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 3 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 5 घंटे 15 मिनट, सचखंड एक्सप्रेस 15 घंटे 14 मिनट, श्रीधाम एक्सप्रेस 8 घंटे 57 मिनट, गोवा एक्सप्रेस 1 घंटे 47 मिनट, अंडमान एक्सप्रेस 4 घंटे 8 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 2 घंटे 4 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

रोजाना टिकट हो रहे हैं रद्द

ट्रेनों में यात्रा करने वाले करीब 65 फीसदी यात्री ई-टिकट ले रहे हैं। ट्रेन सात से आठ घंटे तक लेट रहने की स्थिति में बड़ी संख्या में ई-टिकटों का कैंसिलेशन हो रहा है। आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली व भोपाल रूट की ट्रेनों में कैंसिलेशन अधिक है। नियमत: तीन घंटे अधिक लेट ट्रेन की टिकट कैंसिल कराने पर यात्रियों को पूरा रिफंड मिलता है। इससे रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इन्क्वायरी सिस्टम भी फेल

रनिंग ट्रेन का वास्तविक स्टेटस बताने के लिए रेलवे ने जीपीएस तकनीक से लैस नेशनल इन्क्वायरी सिस्टम बनाया है। ट्रेनों के लेट होने पर यात्रियों को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी जा रही है, लेकिन कई बार मैसेज में लेट होने की गलत जानकारी मिलने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।

आठ घण्टे में ग्वालियर पहुंची तमिलनाडु एक्सप्रेस

रविवार को भोपाल से आने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस 8 घंटे 55 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची। वहीं जीटी एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट, गोवा एक्सप्रेस 1 घंटे 32 मिनट, सांई नगर कालका 1 घंटे 29 मिनट, गोंडवाना एक्सप्रेस 1 घंटे 19 मिनट, भोपाल एक्सप्रेस 1 घंटे 45 मिनट, शताब्दी एक्सप्रेस 2 घंटे 35 मिनट, मंगला एक्सप्रेस 3 घंटे 58 मिनट, केरला एक्सप्रेस 1 घंटे 26 मिनट, अंडमान एक्सप्रेस 11 घंटे 39 मिनट, दक्षिण एकसप्रेस 1 घंटे 29 मिनट, पंजाब मेल 8 घंटे 24 मिनट, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे 1 मिनट की देरी से ग्वालियर पहुंची।

Updated : 8 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top