Home > Archived > पेटीएम देगा 6.85% ब्याज

पेटीएम देगा 6.85% ब्याज

पेटीएम देगा 6.85% ब्याज
X

नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने सावधि जमा पर 6.85 प्रतिशत ब्याज देने की पेशकश करते हुये कहा है कि खातों में दैनिक आधार पर एक लाख रुपए से अधिक की राशि जमा होने पर उसे सावधि जमा में तब्दील करने की सुविधा दी जा रही है और इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की गयी है। पीपीबी ने कहा कि ग्राहक अपने जमा को तत्काल भी भुना सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा बल्कि इस जमा पर 6.85 प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। उसने कहा कि जमाकर्ता यदि परिपक्वता अवधि से पहले ही वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ जाता है तो उसकी जमा राशि स्वत: वरिष्ठ नागरिक स्कीम में चली जायेगी जिस पर उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा।

Updated : 8 Jan 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top