Home > Archived > विकासशील देशों की चुनौतियां एक जैसी ही: कोविंद

विकासशील देशों की चुनौतियां एक जैसी ही: कोविंद

विकासशील देशों की चुनौतियां  एक जैसी ही: कोविंद
X

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विकासशील देशों की एक जैसी ही चुनौतियां है और भारत और ईरान को एक दूसरे से लाभ हासिल करना चाहिए।

भारत यात्रा पर आये ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी के सम्मान में आयोजित भोज में अपने संबोधन में कोविंद ने कहा, हमारा द्विपक्षीय कारोबार बढ़ा है। ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी सहभागिता बढ़ रही है। ईरान के प्रचुर हाइड्रोकार्बन संसाधन एवं भारत की तेजी से बढ़ती ऊर्जा मांग नये अवसर पैदा कर रही है।

राष्ट्रपति ने कहा, हमारे युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। वे विचारों, ऊर्जा एवं उद्यमिता से लबरेज हैं। हमें उन्हें साथ लाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा में दोनों देशों के साझा हित है।

कोविंद ने ईरानी राष्ट्रपति को एक पथ पर मिलकर चलने का संदेश देते हुए कहा कि भारत और ईरान को आतंकवाद के खतरे से मुकाबले तथा क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये मजबूती एवं ⊃2;ढ़ता से आगे आना चाहिए।

Updated : 18 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top