Home > Archived > वन्देमातरम् न बोलने वालों के खिलाफ कानून बने- विनय कटियार

वन्देमातरम् न बोलने वालों के खिलाफ कानून बने- विनय कटियार

वन्देमातरम् न बोलने वालों के खिलाफ कानून बने- विनय कटियार
X

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता व सांसद विनय कटियार ने कहा है कि कानून तो वन्देमातरम् न बोलने वालों के लिए बनना चाहिए। उन्होंने यह प्रतिक्रिया मुस्लिम नेता व सांसद असद्दुीन ओबैसी के बयान पर दी है। मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान ऑल इंडिया मजिलस ए इत्तेहादुल मुसलमीन के नेता असद्दुीन ओबैसी ने कहा था कि मुसलमानों को ‘पाकिस्तानी’ बुलाए जाने के खिलाफ कानून बनना चाहिए।

असद्दुीन ओबैसी के बयान पर भाजपा नेता नेता ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। विनय कटियार ने कहा कि विधेयक ही लाना है, कानून बनाना है तो पहले उसके खिलाफ बनना चाहिए जो वन्देमातरम नहीं बोलते हैं। उन लोगों के खिलाफ सजा का प्रावधान होना चाहिए जो तिरंगे का अपमान करते हैं या पाकिस्तान का झंड़ा लहराते हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता ने केवल मुस्लिमों के हितों की बात करने वालों को पाकिस्तान या बांग्लादेश भी चले जाने की सलाह दी। विनय कटियार ने कहा कि मजहब और जनसंख्या के आधार पर यह देश एक विभाजन देख चुका है। इसलिए जो लोग आज भी मजहब की बात करते हैं उन्हें यह देश छोड़कर पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाना चाहिए।

इसी विषय पर भाजपा नेता और सांसद डॉ. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर देश की नागरिकता के आधार पर मुसलमानों के हित संरक्षण की बात की जाती है तो यह भी स्वीकार किए जाने में कोई हर्ज नहीं होना चाहिए कि उनके पूर्वज हिन्दू थे। उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम के सांसद ने मंगलवाल को लोकसभा में कहा था कि किसी मुसलमान को पाकिस्तानी कहे जाने के खिलाफ विधेयक लाना चाहिए। लेकिन मुझे मालूम है कि मोदी सरकार ऐसा नहीं करेगी।

Updated : 7 Feb 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top