Home > Archived > कांग्रेसियों का चुनावी शंखनाद

कांग्रेसियों का चुनावी शंखनाद

कांग्रेसियों का चुनावी शंखनाद
X

प्रद्युम्न पहुंचे जनता के बीच मुन्ना-मीतेन्द्र घूमेंगे वार्डों में

ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। इसी साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के दावेदारों ने जनता के बीच आना शुरू कर दिया है। ग्वालियर विधानसभा से टिकट के दावेदार प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सोमवार को कोटेश्वर मंदिर पर पूजा-अर्चना के बाद घर-घर जाना शुरू कर दिया। वहीं ग्वालियर पूर्व से पराजित उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल ने 20 मार्च से डेढ महीने तक वार्ड परिक्रमा करने का ऐलान किया है। वहीं इसी क्षेत्र से सक्रिय मीतेन्द्र दर्शन सिंह भी 18 मार्च से जनता के बीच निकलने वाले है। उधर ग्वालियर विधानसभा के एक और दावेदार सुनील शर्मा भी 20 मार्च को संभागायुक्त का घेराव कर एक हजार बिस्तरों के अस्पताल की लड़ाई लड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले दो ढाई महीनों से स्थानीय कांग्रेस नेता मुंगावली एवं कोलारस में ड्यूटी निभा रहे थे। इस वनवास के बाद अब उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं और अन्य बातों की याद आ रही है। इसी के मद्देनजर ग्वालियर पूर्व से चुनाव लडेÞ प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कोटेश्वर मंदिर पर पूजा-अर्चना कर कोटेश्वर कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर जनता के बीच जाकर हाल जाना। साथ ही टिकट दावेदारी के लिए कांग्रेस द्वारा मांगे गए 53 हजार रुपए के लिए चंदा भी इकट्ठा किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पार्षद शशि शर्मा, राहुल राय, देवेन्द्र राठौर, रमेश कुशवाह, राजेन्द्र रैनिया सहित अन्य कांग्रेसी भी थे। उसके बाद शाम को वे विनय नगर क्षेत्र पहुंचे और रात्रि विश्राम सत्यनारायण की टेकरी पर किया। चंदे के रूप में उनके पास कुल जमा राशि 4500 रुपए इकट्ठा हुए।

Updated : 13 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top