Home > Archived > डेबिट कार्ड से भुगतान पर रेलवे टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर शुल्क

डेबिट कार्ड से भुगतान पर रेलवे टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर शुल्क

डेबिट कार्ड से भुगतान पर रेलवे टिकट पर नहीं लगेगा एमडीआर शुल्क
X

नई दिल्ली । डेबिट कार्ड के माध्यम से रेलवे टिकट खरीदने पर अब कोई शुल्क नहीं देना होगा। रेल मंत्रालय ने रेलवे टिकट काउंटर और आईआरसीटीसी रेलवे टिकट बुकिंग पोर्टल पर डेबिट कार्ड से भुगतान किए जाने पर लिया जाने वाला मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) समाप्त करने का ऐलान किया है। इस संबंध में निर्देश 26 फरवरी को जारी किया गया है। इससे डिजिटल और नकद रहित लेनदेन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

भारतीय रेलवे के मुताबिक एक लाख रुपए तक लेन-देन मूल्य के लिए रेलवे टिकट का डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने पर यह सुविधा मिलेगी। इस संबंध में रेल मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को पत्र लिखा है। वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग को लिखे पत्र में रेल मंत्रालय ने कहा कि रेल यात्री जो भुगतान करते हैं वह भारत सरकार के पास आता है| अत: उसे सरकारी प्राप्ति के रूप में माना जाए और उस पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) हटाया जाए।

Updated : 3 March 2018 12:00 AM GMT
Next Story
Top