Home > Archived > सैमसंग ने भारत में लांच किया गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में लांच किया गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफोन

सैमसंग ने भारत में लांच किया गैलेक्सी S7 एज स्मार्टफोन
X

साउथ कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने आखिरकार भारत में अपने गैलेक्सी S7 एज का पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 50,900 रुपए रखी गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग ने अपने गैलेक्सी S7 एज के पिंक कलर वेरिएंट को अपनी होम मार्किट में इसी साल अप्रैल में पेश कर दिया था लेकिन अब कंपनी ने इसे भारत में लांच कर दिया गया है|


var aax_size='728x90'; var aax_pubname = 'swad0c-21'; var aax_src='302'; गैलेक्सी S7 एज के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5.5 इंच सुपर एमोड डिस्प्ले है जो क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है. इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर, 4 GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे की बात की जाए तो फोन के रियर में 12 MP का रियर कैमरा वहीं सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. एंड्रॉयड 6.0 मर्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3,600mAh बैटरी दी गई है.

Updated : 26 Dec 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top