शहर को खुले में शौच मुक्त के लिए सर्वे दल का निरीक्षण पूर्ण


ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर शहर को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन फॉर ओडीएफ का पांच सदस्यीय दल पिछले पांच दिनों से दिल्ली से ग्वालियर आकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कर रहा थ, जो मंगलवार को पूर्ण हो गया। दल के सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण किया तथा आमजनों से चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।

दिल्ली से आए क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया दल के सभी सदस्यों ने टीम बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया तथा नगर निगम द्वारा खुले में शौच से मुक्त ग्वालियर के लिए किए गए प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट तैयार की। दल के सदस्यों ने मंगलवार को शहर के सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया है। दल के सदस्यों ने मंगलवार को वार्ड 63 के ग्राम गंगा मालनपुर, जलालपुर, अकबर पुर, जमाहर, वार्ड 64 के पुरानी छावनी विद्यालय, मार्केट चौराहा, द्वारिकापुरी, ग्राम थर, वार्ड 65 में महेशपुरा, शंकर कॉलोनी, बारहबीघा क्षेत्र, वार्ड 66 में नाथों का पुरा, नौगांव, प्राथमिक विद्यालय, वार्ड 61 में बड़ागांव, खुरैरी, रमौआ, वार्ड 62 में गिरगांव, पदमपुर, खेरिया, जहांगीरपुर, वार्ड 49 में नयापुरा स्कूल, समाधिया कॉलोनी ब्लॉक ए-बी, काला सैयद स्लम बस्ती, अशौक स्तम्भ से समाधिया कॉलोनी गेट से व्यावसायिक क्षेत्र, हरिअन्ना की पायगा, वार्ड 59 में भारतीयम स्कूल शिवपुरी लिंक रोड, मधुवन कॉलोनी, झांसी रोड थाना से पॉलिटेक्निक चौराहा, लभेड़पुरा, नाका चंद्रवदनी सहित वार्ड 50 एवं 60 के साथ ही अन्य स्थानों पर भ्रमण किया।

अन्य खबर।

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में गांधी परिवार का नाम आने से कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी बौखला गये हैं - तोमर

Next Story