ग्वालियर स्टेशन बना फ्री साइबर कैफे, छात्र-छात्राएं कर रहे वाईफाई सेवा का दुरुपयोग

ग्वालियर स्टेशन बना फ्री साइबर कैफे, छात्र-छात्राएं कर रहे वाईफाई सेवा का दुरुपयोग
X

घर से स्कूल के बहाने पहुंच रहे स्टेशन पर


ग्वालियर|
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रबंधन स्टेशन पर नि:शुल्क वाई फाई सुविधा प्रदान कर रहा है पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर इसका दुरुपयोग हो रहा है। कॉलेज और स्कूल के बहाने घर से निकलने वाले विद्यार्थी स्टेशन पर पहुंचकर इस नि:शुल्क सेवा का दुरुपयोग कर रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर दिन भर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नजर आते हैं जो लैपटॉप और स्मार्ट फोन से फिल्म डाउनलोड कर रहे होते हैं। इसके लिए यह छात्र यहां घंटों बैठते हैं और इंटरटेनमेंट से जुड़े वीडियो डाउनलोड करते हैं।

इनसे नहीं होती कोई पूछताछ
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर बिना वजह बैठे इन विद्यार्थियों से न तो जीआरपी पूछती है और न ही आरपीएफ। इन विभाग के जवान सिर्फ ट्रेन आने के बाद ही ट्रेनों के अंदर चैकिंग करते है, और प्लेटफार्म पर बैठे लोगों से कोई सवाल नहीं करते।

अश्लील वेबसाइट को ब्लॉक किया
रेलवे ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई, लेकिन यह सुविधा उस समय परेशानी बन गई जबकि इस पर सबसे ज्यादा अश्लील वेबसाइट देखी गईं। इसका खुलासा होते ही रेल टेल ने इन सभी अश्लील वेबसाइट को ब्लॉक भी कर दिया था।

ट्रायल के बाद मिलेगा सिर्फ आधा घंटा मुफ्त
वर्तमान में 24 घंटे मुफ्त इंटरनेट स्टेशन पर मिल रहा है। लेकिन ट्रायल अवधि पूर्ण होते ही सिर्फ आधा घंटे तक मुफ्त इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।

अन्य ख़बरे....

लोकप्रिय राजनेता, कुशल प्रशासक व गरीबों के मसीहा थे पटवा जी

शहर में असफल हुई फ्रेंचाइजी अब देहात में

Next Story