बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित

बर्फबारी से श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
X


जम्मू।
गांदरबल जिले के सोनामर्ग में मंगलवार सुबह ताज़ा बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, सोनामर्ग तथा इसके ऊपरी इलाकों जिसमें श्रीनगर-लेह राजमर्ग भी शामिल है पर मंगलवार सुबह बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण अस्थाई तौर पर राजमार्ग को बंद कर दिया गया। सोनामर्ग तथा ज़ोज़ीला की पहाड़ियों पर भी ताज़ा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते एहतियातन तौर पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

अन्य ख़बरे.....

28 साल बाद मकर संक्रांति पर दुर्लभ महायोग

होटल संचालकों को करना होगा ‘सेवा शुल्क’ पर समझौता

Next Story