Home > Archived > कोहरे ने थामी राजधानी-शताब्दी सहित 45 ट्रेनों की रफ्तार

कोहरे ने थामी राजधानी-शताब्दी सहित 45 ट्रेनों की रफ्तार

कोहरे ने थामी राजधानी-शताब्दी सहित 45 ट्रेनों की रफ्तार
X

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के अधिकांश इलाकों में छाये घने कोहरे ने रेलगाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। जैसे-जैसे कोहरे का असर बढ़ रहा है, रेलगाड़ियों की गति कम होती जा रही है। नतीजन गुरूवार को 6 राजधानी, 2 शताब्दी जैसी विशिष्ट रेलगाड़ियां और 37 मेल व एक्सप्रेस घंटों देरी से चल रही हैं। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि आज गुरूवार को रेलगाड़ी संख्या 12310 नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी का नई दिल्ली से प्रस्थान का समय 17:15 बजे निर्धारित था। लेकिन कोहरे की वजह से इसके समय में परिवर्तन करते हुए 19:30 बजे तय किया गया लेकिन फिर इसे बढाकर 21:50 निर्धारित किया गया है। 12314 नई दिल्ली-सियाल्दह राजधानी और 22824 नई दिल्ली - भुवनेश्वर राजधानी को सवा तीन घंटे और 12302 कोलकाता राजधानी को ढाई घंटे विलंब से रवाना किया जाएगा।

12952 मुंबई राजधानी एक्सप्रेस और 12954 अगस्त क्रांति राजधानी को एक घंटे से अधिक विलंब से रवाना किया जाएगा। 12011 नई दिल्ली-कालका शताब्दी एक्सप्रेस को पूर्व निर्धारित समय 07:40 के स्थान पर दो घंटे से अधिक विलंब से 10:30 बजे रवाना किया जाएगा। 12034 नई दिल्ली-कानुपर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान का समय 15:50 बजे था लेकिन अब इसे 6 जनवरी को 1:10 पर रवाना किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा विलंब से चलनेवाली रेलगाड़ियों में राज्यरानी एक्सप्रेस, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन- छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल, निजामुद्दीन-मदुरै जंक्शन, नई दिल्ली-विशाखापत्तनम, आनंद विहार-हावड़ा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस, फिरोजपुर एक्सप्रेस, निजामुद्दीन-कोटा दैनिक सुपर फास्ट, श्रमजीवी एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, काशी - विश्वनाथ एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, पुरूषोत्तम एक्सप्रेस, सप्तक्रांति एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आनंदविहार-गाज़ीपुर सिटी सुहेलदेव एक्सप्रेस, आनंदविहार-एचटीआई एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, यूपीएस क्रांति एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, कोटा जनशताब्दी, शिवगंगा एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, नई दिल्ली सिलचर एक्सप्रेस, दिल्ली - श्री गंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दिल्ली - फाजिल्का एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस और दक्षिण एक्सप्रेस शामिल हैं।

अन्य ख़बरे....

भारत को एक खिलाड़ी के रूप में धोनी की सख्त जरूरत : गावस्कर

सहायक शिक्षिका पर मेहरबान अधिकारी

Updated : 5 Jan 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top