Home > Archived > IRCTC होटल घोटाले केस में लालू परिवार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

IRCTC होटल घोटाले केस में लालू परिवार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई

IRCTC होटल घोटाले केस में लालू परिवार के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई
X





ईडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व उनके परिवार की पटना में 44.7 करोड़ मूल्य की तीन एकड़ में फैली माल की जमीन अटैच की |

ये है मामला

सीबीआई के अनुसार, मई 2004 में जब लालू प्रसाद यादव केन्द्रीय रेल मंत्री थे जो उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया। उन्होंने पटना स्थित होटल चाणक्य के मालिक विनय कोचर ओर विजय कोचर के साथ मिल कर करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है। भ्रष्टाचार की साजिश में आईआरसीटीसी के एमडी सहित अन्य लोग भी शामिल थे। इस शिकायत के आधार पर सीबीआई ने प्रारंभिक जांच का मामला दर्ज किया और तफ्तीश में पता चला कि करोड़ों रुपये का यह घोटाला वर्ष 2004 से 2014 के बीच किया गया है।

सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि जिस सम्पति की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 32 करोड़ रुपये थे और मार्केट मूल्य 94 करोड़ रुपये उस जमीन को मात्र 65 लाख रुपये में बेचा गया था।

Updated : 8 Dec 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top