ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा
X

मुलेठी सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है. मुलेठी से बालों की कई समस्याएं दूर होती है बाजार मेें मुलेठी आसानी से मिल जाती है. इसका इस्तेमाल हेयर पैक की तरह भी किया जा सकता है।
आज हम आपको मुलेठी से बने 2 हेयर पैक बताने जा रहे है, जिसका इस्तेमाल करने से बाल लंबे और खूबसूरत होगे।


1. मुलेठी पाऊडर,नींबू का रस,नीम पाऊडर,दही

एक बाउल मेें 2-3 चम्मच मुलेठी पाऊडर, 2 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच नीम पाऊडर और 1/4 कप दही डालकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं। सूखने पर पानी से धो लें. यह हेयर पैक डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करता है।

2. मुलेठी पाऊडर,शिकाकाई पाऊडर,सरसों का तेल
एक बाउल में 3-4 चम्मच मुलेठी पाऊडर, 2 चम्मच शिकाकाई पाऊडर और कुछ बूंदे सरसों का तेल मिलाकर पैक तैयार कर लें। इसे बालों में अच्छी तरह से लगाएं। आधे घंटे बाद इसे पानी से धो लें। कुछ हफ्ते इस पैक का इस्तेमाल करें. इससे बाल लंबे और खूबसूरत होगें।

Next Story