Home > Archived > Motorola : E4 Plus के बाद आने वाला है Z2 Force

Motorola : E4 Plus के बाद आने वाला है Z2 Force

Motorola : E4 Plus के बाद आने वाला है Z2 Force
X


स्वदेश वेब डेस्क। बुधवार को लेनोवो ने अपना मोटो ई4 प्लस लॉन्च किया था। अब लेनोवो एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने पुष्टि करते हुआ कहा है कि इस इवेंट में मोटो जेड2 फोर्स स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के लेटेस्ट लॉन्च टीज़र में हैंडसेट के नाम का ज़िक्र किया है।

बता दें कंपनी ने कहा है कि, “Get ready to shatter your expectations.” इस मुहावरे को ध्यान में रखें तो यह स्पष्ट है कि कंपनी का इशारा आने वाले मोटो Z2 फोर्स स्मार्टफोन की तरफ़ है, जिसमें अपने पिछले वेरिएंट की तरह ही, एक शैटरप्रूफ डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है।


ये होंगे फीचर्स -

मोटो Z2 फोर्स स्मार्टफोन में 1440x2560 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाले क्वाडएचडी स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ दी गई है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। साथ ही इसमें एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम भी है कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। जो विभिन्न रंगों में उपलब्ध होगा।

***

और पढ़े....

जल्द ही रेलवे के नए एप्प के द्वारा करा सकेंगे हवाई टिकट बुकिंग

भारत में लांच हुआ सबसे छोटा फीचर फोन, जानिए क्या है खूबियाँ...

एक साल की वारंटी के साथ अब मिलेगी 100 दिन की रिप्लेसमेंट वारंटी

Updated : 14 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top