65 वर्षीय अमरनाथ तीर्थयात्री की बालटाल बैस कैम्प में मौत
X
जम्मू। गांदरबल जिले के बालटाल बैस कैम्प में एक अमरनाथ तीर्थ यात्री की बिमारी की वजह से मौत हो गई। इस तीर्थ यात्री की मौत से 28 जुलाई से शुरू हुई, इस अमरनाथ यात्रा में मरने वालों की संख्या 20 पहुंच चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बालटाल आधार शिविर में महाराष्ट्र की रहने वाली 65 वर्षीय सदा शिव शनिवार को बिमार हो गई तथा धीरे-धीरे उनकी स्थिति बिगड़ती गई। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हे बालटाल बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी बीच बीती देर रात इस तीर्यात्री ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत के साथ ही अब तक 20 अमरनाथ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बताते चलें कि अमरनाथ यात्रा 28 जुलाई को शुरू होकर सात अगस्त श्रवन पूर्णिमा रक्षाबंधन वाले दिन समाप्त हो जाएगी।
Next Story