यूपी में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बजट में की 25.4 प्रतिशत बढोत्तरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चालू वर्ष 2017-18 के बजट में 62,185.25 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है जो पिछले वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट से 25.4 प्रतिशत अधिक है।
हम आपको बता दें कि राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार शिक्षा को बढावा देने के लिए कदम उठा रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 के शिक्षा बजट में 49,607.93 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गयी थी जबकि मौजूदा सरकार ने चालू वर्ष के बजट को बढ़ाकर 62,185.25 करोड़ रुपए किया है जो गत वर्ष से 25.4 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2016-17 में बेसिक शिक्षा का बजट 38,066.06 करोड़ रुपए, जबकि वर्ष 2017-18 का बजट 50,142 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। यह गत वर्ष की तुलना में 31.7 प्रतिशत अधिक है।
प्रवक्ता के अनुसार माध्यमिक शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 8,956.86 करोड़ रुपए था, जिसे बढाकर वर्ष 2017-18 में 9,387.44 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष के बजट से 4.8 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार उच्च शिक्षा के लिए वर्ष 2016-17 का बजट 2,585.01 करोड़ रुपए था, जबकि वर्ष 2017-18 में यह बजट 2,655.81 करोड़ रुपए हो गया है और यह गत वर्ष से 2.7 प्रतिशत अधिक है।