काबुल में बम विस्फोट, 35 लोगों की मौत

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए एक आत्मघाती हमले में 35 लोगों की मौत हो गई। हमले में 40 से अधिक लोग घायल भी हुए है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी।
हम आपको बता दें कि तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने टवीटर पर जारी एक पोस्ट में इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि हमले में 37 खुफिया कर्मचारी मारे गये हैं। मुजाहिद ने कहा कि हमले का लक्ष्य दो बसें थी और ये बसें पिछले दो महीनों से सर्विलांस में थी।
सरकारी सुरक्षा बलों ने बताया कि विस्फोट में एक बस नष्ट हो गयी। हमले में तीन नागरिक वाहन और 15 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही है। इस वर्ष अब तक की घटनाओं में 1662 नागरिक मारे जा चुके है।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के आकड़ों के अनुसार काबुल में इस वर्ष मारे गये लोगों में 20 प्रतिशत नागरिक शामिल है। मई के अंत में हुए ट्रक बम हमले में 150 लोग मारे गये थे।
***
और पढ़े...
इराकी विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जवाहरी पांच दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे
एडमरिल सुनील लांबा मोजाम्बिक और तंजानिया दौरे पर हुए रवाना
डोकलाम विवाद को लेकर अधिकांश चीनी युवा बेखबर