Home > Archived > पीएम मोदी से मिले गुजरात के सीएम, बाढ़ से उपजे हालात की दी जानकारी

पीएम मोदी से मिले गुजरात के सीएम, बाढ़ से उपजे हालात की दी जानकारी

पीएम मोदी से मिले गुजरात के सीएम, बाढ़ से उपजे हालात की दी जानकारी
X


नई दिल्ली।
गुजरात के कई इलाकों में आई बाढ़ से उपजे हालात को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य में आई बाढ़ की स्थिति से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

मंगलवार को संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई मुलाकात में रूपानी ने मोदी से राज्य के कई इलाकों में भारी बरसात के कारण आई बाढ़ और उससे उपजे हालात की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने गुजरात के मुख्यमंत्री को बाढ़ के हालात से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

मोदी ने यह भी तय किया कि वह स्वयं राज्य के बाढ़ग्रस्त इलाकों का हवाई निरीक्षण करेंगे। गौरतलब है कि गुजरात के उत्तर क्षेत्र में कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं।

रूपानी यहां देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए आए थे।



Updated : 25 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top