Home > Archived > फोटोग्राफी आधारित स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या है इसके फीचर्स

फोटोग्राफी आधारित स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या है इसके फीचर्स

फोटोग्राफी आधारित स्मार्टफोन लांच, जानिए क्या है इसके फीचर्स
X


स्वदेश वेब डेस्क।
स्मार्टफोन कंपनी सेल्कॉन ने अपना नया बजट स्मार्टफोन भारत में लांच किया है, जिसमे सेल्कॉन ने सेल्कॉन क्लिक स्मार्टफोन को पेश किया है। सेल्कॉन क्लिक स्मार्टफोन की कीमत 8,399 रुपए बताई गयी है जिसे बिक्री के लिए ऑफलाइन रिटेल स्टोर में उपलब्ध कराया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये है सेल्कॉन क्लिक के फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है। इसके साथ ही इसमें क्वाड-कोर 64-बिट कॉर्टेक्स ए53 प्रोसेसर दिया गया है। जो 1.3 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. फ़ोन में 2 जीबी रैम, एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, स्विफ्टकी कीबोर्ड ऐप और 24 भारतीय भाषाओं के लिए सपोर्ट दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन डुअल सिम होने के साथ साथ 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए जाने के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और 4जी वीओएलटीई जैसे फीचर दिए गए हैं।

Updated : 25 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top