Home > Archived > अमेरिकी एयरफोर्स ने कोरियाई प्रायद्वीप के उपर भरी उड़ान

अमेरिकी एयरफोर्स ने कोरियाई प्रायद्वीप के उपर भरी उड़ान

अमेरिकी एयरफोर्स ने कोरियाई प्रायद्वीप के उपर भरी उड़ान
X


वाशिंगटन। अमेरिका के अधिकारियों ने आज कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा हाल ही में किए गए अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के जवाब में शक्ति प्रदर्शन के लिए अमेरिकी बम वर्षकों ने कोरियाई प्रायद्वीप के उपर उड़ान भरी।

हम आपको बता दें कि दक्षिण कोरियाई और जापानी वायु सेनाओं के लड़ाकू विमानों के साथ यूएस बी-1बी बमवर्षकों ने 10 घंटे के द्विपक्षीय मिशन में हिस्सा लेते हुए अभ्यास किया।

यह अभ्यास प्योंगयांग द्वारा गत शुक्रवार को किए गए दूसरे आईसीबीएम परीक्षण के बाद किया गया। इस परीक्षण के बाद किम जोंग-उन ने कहा कि यह कदम दिखाता है कि देश अमेरिका में किसी भी लक्ष्य पर हमला करने की क्षमता रखता है।

गौरतलब है कि पैसिफिक एयर फोर्सेज कमांडर जनरल टैरेंस ओ शॉनेसी ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया अब भी क्षेत्रीय स्थिरता पर सबसे सन्निकट खतरा बना हुआ है। उन्होंने कहा, यदि जरूरत पड़ी तो हम त्वरित, घातक अैर भारी बल से अपनी पसंद के समय और स्थान पर जवाब देने के लिए तैयार हैं।

Updated : 30 July 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top