Home > Archived > कच्चे व रिफाइंड पाम आयल की आयात शुल्क बढी

कच्चे व रिफाइंड पाम आयल की आयात शुल्क बढी

कच्चे व रिफाइंड पाम आयल की आयात शुल्क बढी
X

नई दिल्ली। सरकार ने कच्चे पाम तेल पर आयात शुल्क को आज 7.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया। इसी तरह रिफाइंड पाम आयल पर आयात शुल्क को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत किया गया है।

हम आपको बता दें कि सरकार ने घरेलू किसानों व रिफाइनर फर्मों के समर्थन के लिए सस्ते आयात पर लगाम लगाने तथा स्थानीय कीमतों को बल देने के लिए यह पहल की है। केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने इस बारे में एक अधिसूचना जारी की है।

गौरतलब है कि इसके अनुसार सोया व सूरजमुखी जैसे अन्य कच्चे खाद्य तेलों के लिए आयात शुल्कों को 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 17.5 प्रतिशत किया गया है। आयात शुल्क में इस बढोतरी से मलेशिया तथा इंडोनेशिया से कच्चे तेल व रिफाइंड पाम आयल के सस्ते आयात पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है।

Updated : 12 Aug 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top