Home > Archived > गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत

गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत

गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत
X

ग्वालियर। शहर में रविवार रात गणेश विसर्जन के दौरान तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे एक बंद पड़ी खदान में गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। विसर्जन के दौरान पानी में उतरने के बाद तीनों बच्चे डूब गए।

रविवार शाम सात बजे पारदी मोहल्ला में रहने वाले मानसिंह आदिवासी के दो बेटे करन (15) और दिलीप (14) के साथ पास में रहने वाला एक अन्य बालक सत्यवीर आदिवासी (15) अपने कुछ और साथियों के साथ गणेश विसर्जन के लिए खेड़ा गांव गए थे। यहां एक बंद खदान जो कि 80 फीट गहरी थी, जिसमें 20 फीट पानी भरा हुआ था। इस खदान में विसर्जन के लिए जैसे ही तीनों बच्चे उतरे तो गहराई का अंदाजा नहीं होने से एक एक कर गहरे पानी में डूबते चले गए। वहां मौजूद लोगों ने बाकि बच्चों को बचा लिया लेकिन सत्यवीर, करण और दिलीप को नहीं बचा सकें। घटना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने ढाई घंटे की तलाश के बाद तीनों के शव बाहर निकाले। गणेश विसर्जन क लिए गए बच्चों की मौत की सूचना पहुंचने के बाद मोहल्ले में मातम छा गया।

Updated : 4 Sep 2017 12:00 AM GMT
Next Story
Top