Home > अर्थव्यवस्था > शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 454 अंक गिरा

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 454 अंक गिरा

निवेशकों को 38 हजार करोड़ का नुकसान

Stock market
X

गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

मुंबई। कमजोर ग्लोबल संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जम कर बिकवाली करने के कारण घरेलू शेयर बाजार आज लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन बाजार खुलने के बाद पूरे दिन तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश चलती रही, जिसकी वजह से शेयर बाजार की चाल में भी लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। दोपहर तक खरीदार बाजार पर भारी पड़ते दिखे लेकिन कारोबार के आखिरी 2 घंटे के दौरान मंदड़ियों ने पूरी तरह से बाजार को अपने कब्जे में ले लिया, जिसके कारण सेंसेक्स ने इंट्रा-डे में 1,107 अंक से भी अधिक का गोता लगा दिया। इसी तरह निफ्टी भी इंट्रा-डे में 364 अंक तक टूट गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान टेलीकम्युनिकेशन, टेक और मीडिया सेक्टर को छोड़ कर बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा लेकिन कारोबार के अंत में स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी होती नजर आई। पूरे दिन के कारोबार के बाद बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, स्मॉलकैप इंडेक्स ने आखिरी वक्त में हुई खरीदारी के सपोर्ट की वजह से 0.06 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

निवेशकों की संपत्ति में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 35 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 393.87 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 394.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 38 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,924 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,813 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जबकि 1,986 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 125 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,202 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,003 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,199 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर बढ़त के साथ और 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 8 शेयर हरे निशान में और 42 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 239.42 अंक की मजबूती के साथ 73,183.10 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। दोपहर 11 बजे के बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाला, जिसकी वजह से ये सूचकांक 529.37 अंक की मजबूती के साथ 73,473.05 अंक तक पहुंच गया। दोपहर 1 बजे के बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 1,107.38 अंक टूट कर 578.01 अंक की कमजोरी के साथ 72,365.67 अंक तक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद इस सूचकांक ने 454.69 अंक की गिरावट के साथ 72,488.99 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 64.45 अंक की मजबूती के साथ 22,212.35 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गया। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने की वजह से इसने 178.60 अंक की उछाल के साथ 22,326.59 अंक तक पहुंचने में सफलता हासिल की। हालांकि दिन के दूसरे सत्र के दौरान बाजार में चौतरफा मुनाफावसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 364.80 अंक टूट कर 186.20 अंक की कमजोरी के साथ 21,961.70 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन की खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 152.05 अंक लुढ़क कर 21,995.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल सबसे आगे

आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल 4.05 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 2.13 प्रतिशत, बजाज ऑटो 1.15 प्रतिशत, एलटी माइंडट्री 0.74 प्रतिशत और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.65 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। अपोलो हॉस्पिटल 4.11 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 3.31 प्रतिशत, नेस्ले 3.28 प्रतिशत, कोल इंडिया 3.22 प्रतिशत और ओएनजीसी 3.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

Updated : 18 April 2024 1:14 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top