Punjab News: दसवीं कक्षा में पंजाबी पढ़े बिना उत्तीर्ण नहीं किया जाएगा घोषित, CBSE के फेरबदल के बाद लिया फैसला

Punjab Government on CBSE : पंजाब में सीबीएसई के 2026 के एग्जाम पैटर्न में पंजाबी भाषा को शामिल नहीं किए जाने पर पंजाब सरकार भड़क गई है। इसके बाद सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत पंजाबी भाषा को अनिवार्य रूप से सिलेबस में शामिल किया जाएगा।
सीबीएसई ने अगले साल के परीक्षा पैटर्न में नहीं शामिल की थी पंजाबी
आपको बताते चलें कि, सीबीएसई के ड्राफ्ट नियमों में पंजाबी भाषा का उल्लेख न होने पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस नीती पर कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके अलावा दो बार परीक्षा कराए जाने को लेकर भी विरोध जारी किया था। आरोप है कि केंद्र सरकार व सीबीएसई ने एग्जाम पैटर्न से पंजाबी भाषा को हटा दिया है।
पंजाब सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
इसके साथ ही पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने पंजाबी भाषा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, अगर पंजाबी विषय नहीं पढ़ाया गया तो उन बोर्डों को मान्यता नहीं मिलेगी। पंजाब सरकार ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है।पंजाब शिक्षा बोर्ड की तरफ से किसी भी विद्यार्थी को दसवीं कक्षा में पंजाबी पढ़े बिना उत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाएगा। पंजाब राज्य में किसी भी बोर्ड से संबद्ध स्कूल में पंजाबी को मुख्य भाषा के रूप में पढ़ाया जाएगा। पंजाब की शिक्षा प्रणाली में पंजाबी अनिवार्य ही रहेगी।
