Home > टेक अपडेट > पिंक व्हाट्सएप मैसेज देखकर आपकी उत्सुकता उडा न ले पर्सनल डाटा

पिंक व्हाट्सएप मैसेज देखकर आपकी उत्सुकता उडा न ले पर्सनल डाटा

सोशल मीडिया के दौर में आए दिन साइबर क्राइम सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन फेसबुक,व्हाट्सएप सोशल साइट्स के माध्यम से साइबर क्राइम होते हैं। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा मात्रा में करते हैं इस वजह से शिकार हो जाते हैं

पिंक व्हाट्सएप मैसेज देखकर आपकी उत्सुकता उडा न ले पर्सनल डाटा
X

वेबडेस्क। सोशल मीडिया के दौर में आए दिन साइबर क्राइम सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन फेसबुक,व्हाट्सएप सोशल साइट्स के माध्यम से साइबर क्राइम होते हैं। इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल लोग सबसे ज्यादा मात्रा में करते हैं इस वजह से शिकार हो जाते हैं। इन दिनो पिंक व्हाट्सएप खूब चर्चा में है। इसमें व्हाट्सएप पर एक नया संदेश प्रसारित हो रहा है,जिसमें लोगों को पिंक व्हाट्सएप डाउनलोड करने का लिंक दिया जा रहा है।

सावधान उड न जाए पर्सनल डाटा-

धोखाधडी करने वाले कई लोगों को यह लिंक भेज रहे हैं। इसमें कहा जा रहा हैं कि यह नया व्हाट्सएप नए लुक के साथ आएगा। इस स्कैम को लेकर मुबंई पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सचेत किया है। जिससे लोग ऐसे हैकर्स से चौंकने रहें और फ्राउड का शिकार न हो सकें।

फर्जी संदेश हो रहा प्रसारित-

साथ ही आगाह किया है कि इस संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें। साइबर सेल के अनुसार व्हाट्सएप् पर एक फर्जी संदेश प्रसारित हो रहा है। जिसमें दावा किया है कि यह एप के कलर को बदल देगा।

ग्वालियर में कोई केस दर्ज नहीं-

ग्वालियर साइबर सेल एसपी सुधीर अग्रवाल ने बताया अब तक टेलिग्राम से ही फ्रॉड के केस दर्ज हो रहे थे। अब तक ग्वालियर में पिंक व्हाट्सएप को लेकर कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Updated : 29 Jun 2023 12:36 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top