Home > खेल > क्रिकेट > T20 World Cup : हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टीम में जगह ? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने इन तीन खिलाड़ियों को दी मीडिल ऑर्डर में जगह

T20 World Cup : हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टीम में जगह ? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने इन तीन खिलाड़ियों को दी मीडिल ऑर्डर में जगह

कुछ ही हफ्तों में बीसीसीआई की ओर से भारतीय स्क्वॉड का एलान किया जाएगा

T20 World Cup : हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी टीम में जगह ? पूर्व चीफ सिलेक्टर ने इन तीन खिलाड़ियों को दी मीडिल ऑर्डर में जगह
X

नईदिल्ली। इस साल जून महीने में वेस्ट इंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाने वाला है। दुनिया भर के खिलाड़ी मौजूदा आईपीएल के जरिए इस मेगा इवेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का चयन भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किए जाने की उम्मीद है। कुछ ही हफ्तों में बीसीसीआई की ओर से भारतीय स्क्वॉड का एलान किया जाएगा। इस बीच अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चीफ सिलेक्टर वेंकटेश प्रसाद ने एक बेहद ही चौंकाने वाली सलाह दी है। उन्होंने अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में शिवम दुबे और रिंकू सिंह को जगह देने की बात कहते हुए स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बाहर कर दिया है।

प्रसाद ने बताया वर्ल्ड कप के लिए अपना स्क्वॉड

दरअसल, वेंकटेश प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की है। अपने इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मेरे अनुसार स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अच्छा करने के लिए शिवम दुबे, दुनिया का बेस्ट टी20 बल्लेबाज होने के लिए सूर्यकुमार यादव और एक बेहतरीन फिनिशर होने के लिए रिंकू सिंह का चयन होना चाहिए। भारतीय टीम के लिए अच्छा रहेगा अगर इन 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी में सिर्फ एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह खाली रह जाएगी। ये दिलचस्प होगा कि चयन किस तरह से किया जाता है।"

प्रसाद की वर्ल्ड कप टीम से हार्दिक पांड्या गायब

वेंकटेश प्रसाद की ओर से दी गई इस सलाह से साफ होता है कि वह अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह नहीं देना चाहते हैं। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में मीडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और रिंकू सिंह को जगह दी है। जबकि इस बीच एक विकेटकीपर बल्लेबाज भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेगा। इसके अलावा टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल में से कोई एक दूसरा ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाएगा। इससे हार्दिक पांड्या के बिना ही नंबर सात तक भारतीय टीम पक्की हो जाती है। इसके बाद टीम में चार स्पेशलिस्ट गेंदबाज रहेंगे।

Updated : 13 April 2024 12:05 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top