Home > टेक अपडेट > Samsung ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Galaxy M34 5G फोन, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

Samsung ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Galaxy M34 5G फोन, जानिए कीमत और सभी फीचर्स

15 जुलाई से अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी

Samsung ने भारत में लॉन्च किया 50MP कैमरा वाला Galaxy M34 5G फोन, जानिए कीमत और सभी फीचर्स
X

नईदिल्ली। सैमसंग ने आज अपनी गैलक्सी एम सीरीज के तहत अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) मिलता है।इसके साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। 15 जुलाई से अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

आइए हम आपको इस लेटेस्ट फोन के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी देते है -

डिस्प्ले -

Galaxy M34 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसकी सुरक्षा के लिए डि स्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

प्रोसेसर -

Galaxy M34 5G में 5nm और Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है।

कैमरा सेटअप -

Samsung Galaxy M34 5G में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ Monster Shot 2.0 फीचर मिलता है जो कि एक क्लिक में 8 शॉट्स क्लिक करता है जिसमें फोटो-वीडियो सभी शामिल हैं।

बैटरी बैकअप -

Galaxy M34 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर दो दिनों के बैकअप का दावा है। इसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

कीमत -

Samsung Galaxy M34 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है।


Updated : 24 July 2023 9:04 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top