Raipur News: सुरेश चंद्राकर समेत चारों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा पुलिस रिमांड पर, 15 दिन बाद फिर होगी पेशी

Update: 2025-01-09 06:15 GMT

Mukesh Chandrakar Murder Case : रायपुर। बस्तर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर (Mukesh Chandrakar) की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर भेज दिया गया है। इस हत्या के मामले में मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर (Suresh Chandrakar), रितेश चंद्राकर (Ritesh Chandrakar), दिनेश चंद्राकर (Dinesh Chandrakar) और महेंद्र रामटेके (Mahendra Ramteke) हैं। पुलिस इन चारों से लगातार पूछताछ कर रही है। 

चार आरोपियों की रिमांड

मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोप में पकड़े गए इन चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट ने इन्हें 15 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब इनसे हत्या से जुड़े तमाम तथ्यों की जांच कर रही है और अन्य संदिग्धों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रही है।

ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन रद्द

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने भी बड़ा कदम उठाया है। PWD ने आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का 'अ' वर्ग ठेकेदार का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। PWD ने एक आदेश जारी करते हुए सुरेश चंद्राकर का ठेकेदारी पंजीयन रद्द कर दिया। यह कार्रवाई इस हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की दिशा में एक अहम कदम है।

मुकेश चंद्राकर की हत्या की वारदात

बीजापुर (Bijapur) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 से लापता थे। 3 जनवरी 2025 को उनका शव बीजापुर के चट्टानपारा बस्ती में स्थित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में बने सेप्टिक टैंक के अंदर से बरामद किया गया। उनके लापता होने के बाद से ही मामले की जांच शुरू हुई थी और पुलिस ने जांच के दौरान चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।

SIT की जांच जारी

मुकेश चंद्राकर मर्डर केस की गहन जांच के लिए पुलिस ने SIT (Special Investigation Team) का गठन किया है। SIT अब इस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे के असली कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी और PWD की कार्रवाई से साफ है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।


Tags:    

Similar News