CG NEWS: आईटीबीपी कैम्प में कांस्टेबल ने एएसआई पर दागी 20 गोलियां, मौके पर मौत...

Update: 2025-03-17 18:06 GMT
  • राजधानी से सटे खरोरा के मुड़ीपार कैम्प में मॉर्निंग परेड के दौरान घटना

रायपुर। राजधानी से सटे खरोरा स्थित मुड़ीपार आईटीबीपी कैंप में एक कांस्टेबल ने एएसआई की गोली मारकर हत्या कर दी। आरक्षक ने एएसआई के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड गोलियां दागी। खरोरा थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना सुबह 9 बजे की है। मॉर्निंग परेड के दौरान एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया द्वारा डांटने से गुस्से में आकर आरक्षक सरोज कुमार ने फायरिंग कर दी। घटना की सूचना मिलते ही खरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आईटीबीपी की 38वीं बटालियन के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

वर्दी पहनने के मामले में डांटा था

पुलिस के अनुसार, वर्दी के टर्नआउट में कमी के कारण एएसआई ने आरोपी को अपशब्द बोलते हुए फटकार लगाई थी, जिससे गुस्से में आकर आरक्षक ने इंसास राइफल से करीब 20 राउंड फायरिंग कर दी और एएसआई को मौत के घाट उतार दिया। फायरिंग के दौरान मौके पर मौजूद आईटीबीपी जवानों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई। अन्य जवानों ने काफी मशक्कत के बाद आरोपी को काबू कर रस्सी से बांध दिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

आरोपी परिवार के साथ रहता है यहां

आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है, जबकि मृतक एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया (56) हरियाणा के निवासी थे। दोनों रायपुर स्थित आईटीबीपी की 38वीं बटालियन की कॉलोनी में रहते थे। आरोपी सरोज कुमार के 5 और 3 साल के दो बेटे हैं और वह अपने परिवार के साथ रहता था।

आईटीबीपी की 38वीं बटालियन कैंप में तैनात आरक्षक सरोज यादव ने बटालियन के एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया पर इंसास राइफल से फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एफएसएल और बैलिस्टिक टीम बारीकी से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुबह की परेड के दौरान ड्यूटी लगाने पर एएसआई द्वारा डांट-फटकार लगाई गई थी, जिससे आक्रोशित होकर आरक्षक ने गोली चला दी। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

- कीर्तन राठौर, एएसपी, ग्रामीण

Tags:    

Similar News