50 कैमरे करेंगे जयारोग्य चिकित्सालय की निगरानी

Update: 2016-12-31 00:00 GMT

संभागायुक्त के आदेश पर सहायक अधीक्षक ने कराया सर्वे


ग्वालियर।
जयारोग्य चिकित्सालय में पहुंचने वाले मरीजों के परिजनों व चिकित्सकों के बीच आए दिन होने वाली मारपीट एवं चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए अब जयारोग्य प्रबंधन ने कमर कस ली है। इसके चलते अब अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए अस्पताल परिसर में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे, जिसके लिए संभागायुक्त एस.एन. रूपला द्वारा अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नरवरिया को सर्वे कराने के आदेश दिए गए हंै।जिसके चलते डॉ. नरवरिया द्वारा अस्पताल के विभिन्न विभागों के विभागअध्यक्षों से चर्चा कर कैमरे लगाने का स्थान सुनिश्चत किया जा रहा है। जिसमें लगभग पचास स्थान चिन्हित किए गए हैं, जिनमें अस्ताल के गेट, विभिन्न विभागों, ओपीडी, कैज्युल्टी, ट्रॉमा सेन्टर, छात्रावास, आईसीयू सहित विभिन्न वार्ड शामिल हैं इनमें सीसीटीवी कैमरों द्वारा हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

Full View Full View Full View Full View Full View

सहायक अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र नरवरिया द्वारा जल्द ही कैमरों की सूची तैयार कर संभागायुक्त को सौंपी जाएगी। इसके बाद स्वीकृति मिलते ही अस्पताल परिसर में कैमरे लगवाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में बिगड़ रही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कैमरे लगवाने की मांग जूनियर चिकित्सक पिछले एक वर्ष से कर रहे हैं।

अन्य ख़बरे....

हिन्दुत्व का सार आध्यात्मिक लोकतंत्र

अब केवल नाम रह गया है जे.सी. मिल का, कपड़ा उत्पादन करने वाले हाथ हुए असहाय

Similar News