रंगारंग कार्यक्रम के साथ वार्षिक खेलकूद समारोह सम्पन्न

Update: 2017-01-02 00:00 GMT

आगरा। सरस्वती विद्या मंदिर कमला नगर में आयोजित त्रिदिवसीय खेलकूद समारोह रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हो गया। छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर पुरस्कार प्राप्त किए।

Full View Full View Full View Full View Full View

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर जनरल पी. दत्ता व विशिष्ट अतिथि क्रॉसबो के विश्व विजेता हिना विज व पुरुष वर्ग में विजेता रजत विज उपस्थित रहे। अतिथियों ने मार्चपास्ट की सलामी ली और एनसीसी कैडिटों ने गार्ड ऑफ ऑनर किया। ग्रुप का संचालन अंडर ऑफिसर कुशाग्र शर्मा ने किया। अतिथि परिचय प्राचार्य कुंज बिहारी द्विवेदी ने कराया। साथ वर्ष भर की खेल उपलब्धियों का वर्णन किया, जिसमें 41 छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेकर पुरस्कार जीते। मुख्य अतिथि मेजर जनरल पी. दत्ता ने उद्बोधन में कहा कि छात्रों का प्रदर्शन बहुत ही उत्साह व प्रशंसनीय है।

उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्यालय के अध्यक्ष रघुनन्दन प्रसाद अग्रवाल ने सभी छात्रों की सफलता के लिए बधाई दी। मशाल का विसर्जन विद्यालय के चैम्पियन रोहित यादव ने किया। अतिथियों ने ध्वजावतरण के पश्चात विद्यालय के ध्वज को खेल शिक्षकों को प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रबंध समिति के संरक्षक नन्द किशोर मंगरानी, उपाध्यक्ष विश्वेन्द्र सिंह, सह प्रबंधक विजय गोयल, डॉ. अभिलाषा प्रकाश, अजय अवस्थी, रविन्द्र तिवारी, डॉ. अमिता शर्मा, रश्मि सिंघल, मुकेश पाण्डेय, वरूण कौशिक, अंकुश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अन्य ख़बरे....

अब दृष्टि बाधित यात्री भी पढ़ सकेंगे सीट नम्बर

मूल्यांकन के लिए चाहिए 22 हजार शिक्षक

Similar News