दाम्पत्य सूत्र में बंधे 27 जोड़े

Update: 2017-02-27 00:00 GMT

झांसी। अखिल भारतीय वाल्मीकि महासभा रजि. झांसी के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि मन्दिर उद्यान नगर निगम झांसी में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अमृतसर के शुक्राचार्य दर्शनरत्न रावण एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे आगरा के महापौर इन्द्रजीत आर्य का पगड़ी, माला, शाल, पहनाकर तथा अभिनन्दन पत्र देकर भव्य सम्मान किया गया। इस अवसर पर विवाह सम्मेलन में 27 जोडों का स्वजातीय बन्धुओं को प्रसाद वितरण किया गया। 

उपरोक्त कार्यक्रम में राजेन्द्र खरे, बन्टी कनौजिया, जगदीश प्रसाद वाल्मीकि, संतोष घावरी, वीरेन्द्र वाल्मीकि, अमर सिंह बग्गन, सचिन वाल्मीकि, मनोज डागौर, एड.रूपेश गौहर, महन्त लक्ष्मी नारायण रतन, भगवान दास करौसिया, मंदिर पुजारी संत प्रेमानन्द गिरि महाराज, किशोर डेनवार, भरत करौसिया, अनिल नाहर, अनिल खजांची, सन्तराम, सुरेन्द्र करौसिया, अतर सिंह वाल्मीकि, विजय टांक  भोरे, कुन्दन नेता, विशन झंकार, मास्टर अजय दास, सौरव मोहर खलीफा, सुरेन्द्र महर्षि, देवेन्द्र रतन, अनिकेत, अंकित, रंजीत, अनिल, छेदीराम, धरम करौसिया, आदि वाल्मीकि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित  थे।

 

और पढ़े.....

-ये हेयर पैक बनाएगा आपके बालो को लंबा

-12 वीं पास के लिए रिलायंस जियो में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

-शिव को अनाज चढ़ाने का है विशेष महत्व

-इस रत्न को धारण करने से पहले जान लें ये बात ...

-सेहत को नुक्सान पहुँचाती ऐसी चाय

-क्या आप भी मंदिर में करते हैं ये गलतियां....

-इस कार्य से भी प्रसन्न होते है देवी-देवता

Similar News