लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में मिले संदिग्ध पाउडर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फॉरेंसिक लैब की जांच में पता चला है कि विधानसभा में मिला संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं था। ज्ञातव्य है कि 12 जुलाई को यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की सीट के पास एक संदिग्ध पाउडर मिला था। यह पाउडर मिलने के बाद विधानसभा और यूपी की राजनीति में हडकंप मच गया था। इस पाउडर को दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में से एक पीईटीएन बताया जा रहा था।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब आगरा आगरा फॉरेंसिक लैब की एक्सप्लोसिव रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं है। साथ ही विधानसभा में मिले संदिग्ध पाउडर की जांच लैब के चार वरिष्ठ वैज्ञानिकों की टीम ने की।
बता दे कि न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार लैब रिपोर्ट में बताया गया है कि संदिग्ध पाउडर में विस्फोटक के कण नहीं मिले हैं। आगर फॉरेंसिक लैब ने पाउडर की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट यूपी पुलिस के बडे अफसरों को भेज दी है।
वहीं न्यूज चैनल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार और अधिकारी अब इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। अब एनआईए छत्तीसगढ के ज्वाइन्ट डायरेक्टर विधानसभा में मिले संदिग्ध पाउडर की जांच करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम आज मंगलवार को विधानसभा पहुंचकर जांच शुरू करेगी।
***
और पढे....