थाईलैंड की राजकुमारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय कि प्रशंसा की

Update: 2017-07-18 00:00 GMT


नई दिल्ली।
थाईलैंड की राजकुमारी महाचक्री सिरिनधर ने दिल्ली विश्वविद्यालय की उत्कृष्टता एवं सभी क्षेत्रों में उच्च स्तरीय विशेषज्ञता के लिये विश्वविद्यालय की प्रशंसा की।

दिल्ली विश्वविद्यालय की आेर से कहा गया कि राजकुमारी ने रॉयल थाई आर्मी का हिस्सा रहे चुलाचोमकलाआे रॉयल मिलिट्री एेमी से प्रशिक्षकों एवं कैडेट्स के एक समूह के साथ विश्वविद्यालय का दौरा किया और इसी दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की।

यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली विश्वविद्यालय पर बनी 10 मिनट की एक डॉक्युमेंट्री भी देखी और सवाल जवाब के एक सत्र में हिस्सा लिया। प्रतिनिधिमंडल ने वीसी कार्यालय वाइसरीगल लॉज का भी दौरा किया।

***

और पढ़े...

बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यसभा से इस्तीफा देने की धमकी दी

पाक अपनी हरकतों से नहीं आ रहा बाज, फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

यूपी विधानसभा में मिलें विस्फोटक पर हुआ बड़ा खुलासा

Similar News