नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की नौ सदस्यीय संविधान बेंच ने आधार मामले पर सुनवाई शुरू कर दी है। ये बेंच इस मसले पर सुनवाई करेगी कि निजता का अधिकार मौलिक अधिकार है कि नहीं ।
हम आपको बता दें कि कल चीफ जस्टिस जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले को नौ सदस्यीय संविधान बेंच को सुनवाई के लिए रेफर किया था।
जानकारी मिली है कि आज सुनवाई कर रही बेंच में चीफ जस्टिस जेएस खेहर, जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस एस ए बोब्डे, जस्टिस आरके अग्रवाल, जस्टिस आर एफ नरीमन, जस्टिस अभय मनोहर सप्रे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं। याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने बहस शुरू कर दी है।
***
और पढ़े...