मुंबई। अभिनेता एवं कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' के लिए साइन कर लिया गया है। फिल्म में उनकी एक महत्वपूर्ण भूमिका होगी। फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर की इस फिल्म में अदाकारा प्रियंका चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं। सुनील आखिरी बार 2016 में आई फिल्म 'बागी' में नजर आए थे।
निर्देशक अली अब्बास जफर ने एक बयान में कहा, ''मैं सुनील के फिल्म 'भारत' के साथ जुडऩे को लेकर बहुत उत्साहित हूं। सुनील ग्रोवर टेलीविजन का एक बेहद लोकप्रिय चेहरा है, उनके बेहतरीन काम के दम पर उनके बड़े प्रशंसक हैं। ' भारत' में वह एक महत्पूर्ण भूमिका में नजर आएंगे और सलमान खान के साथ यकीनन वह बड़े पर्दे पर जादू बिखेरेंगे।"
'भारत' वर्ष 2014 दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ऑड टू माय फादर' का आधिकारिक रूपांतरण है। फिल्म का निर्माण अतुल अग्निहोत्री की कंपनी ' रील लाइफ प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड' और भूषण कुमार की 'टी-सीरिज' करेगी। फिल्म वर्ष 2019 में ईद पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।