भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी रेंजर्स ढेर, कई पोस्ट तबाह
जम्मू-कश्मीर में देश की सीमा के जवानों ने पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया है। खबर के मुताबिक लगातार पाक की ओर से हो रहे सीजफायर के उल्लंघन का भारत ने आज करारा जवाब दिया है। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान की एक चौकी तबाह हो गई।
खबर के इस कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं। इस दौरान दोनों ही ओर से भारी गोलाबारी हुई।जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मेंढर सेक्टर में सेना ने यह जवाबी कार्रवाई की। खबर के अनुसार भारत के द्वारा इस कार्रवाई में पाक को बड़ा नुकसान हुआ और कम से कम 5 पाकिस्तानी मारे गए हैं।
कहा जा रहा है कि पाक की एक चौकी भी तबाह हो गई है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में पाक अधिकृत कश्मीर के कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं।