दिल्ली चुनाव 2025: BJP के संकल्प पत्र का पार्ट-3 अमित शाह ने किया जारी, बोले- ये कोरे वादे नहीं ...

Update: 2025-01-25 10:07 GMT

BJP Sankalp Patra Part 3

BJP Sankalp Patra Part 3 : दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) के लिए पार्टी का संकल्प पत्र (Manifesto) का तीसरा पार्ट शनिवार 25 जनवरी को जारी किया है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दिल्ली की जनता को कई बड़े वादे किए और विपक्षी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला भी बोला।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र कोरे वादे नहीं हैं, जो वादे किए गए हैं उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) बड़े-बड़े वादे करने के बावजूद दिल्ली में कोई बदलाव नहीं ला पाए। 

अमित शाह का केजरीवाल पर तंज

अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में सत्ता में आते समय कई वादे किए थे, लेकिन अब दिल्ली की जनता उनसे जवाब मांग रही है। उन्होंने कहा था कि वह गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सुरक्षा नहीं लेंगे, लेकिन अब उनके बर्ताव ने उनके वादों की पोल खोल दी है। शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली में बड़े-बड़े घोटाले हुए हैं, लेकिन कभी किसी शिक्षा मंत्री को घोटाला करते हुए नहीं देखा गया।

मोहल्ला क्लीनिक घोटाला

अमित शाह ने केजरीवाल के द्वारा किए गए कई वादों को याद दिलाया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।" इसके अलावा शाह ने मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) के नाम पर हुए घोटाले की ओर इशारा किया और कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड की संख्या डबल करने का वादा भी पूरा नहीं किया गया।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने दिल्ली सरकार पर करप्शन (Corruption) के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि केजरीवाल के जितने भी एमएलए और मंत्री रहे, वे भ्रष्टाचार के मामलों में जेल गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में करप्शन का स्तर पहले कभी इतना ऊंचा नहीं था। इसके अलावा, शाह ने 52 करोड़ रुपए के शीश महल (Mirror Palace) और राशन कार्ड बांटने में घोटाले का भी उल्लेख किया।

दिल्ली के लिए केंद्र सरकार के योगदान का जिक्र

अमित शाह ने यह भी कहा कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र ने दिल्ली की सड़कों के विकास के लिए 41 हजार करोड़ रुपए खर्च किए। इसके अलावा, दिल्ली में 2.5 लाख रेहड़ी पटरी वालों को लोन (Loan) भी दिया गया।

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कार्यप्रणाली की भी सराहना की और कहा कि मोदी ने देश में "पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस" स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमेशा अपने वादों को गंभीरता से लिया है और उन्हें पूरा करने का प्रयास किया है।

दिल्ली में महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं

शाह ने बताया कि दिल्ली बीजेपी ने दिल्लीवासियों, खासकर महिलाओं, युवाओं, असंगठित मजदूरों, व्यापारियों और पेशेवरों से सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रयास किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता की राय और उनके सुझावों के आधार पर पार्टी अपने चुनावी वादे करेगी। 


Tags:    

Similar News