गोहद गल्ला व्यापारी से दिन दहाड़े 14 लाख की लूट, नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
गोहद अपराधियों का अड्डा बन गया है लगातर लूट,डकैती जैसी घटनाएं आये दिन हो रहीं हैं.
गोहद। भिंड जिले के गोहद तहसील में दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से लूट को लेकर डॉक्टर गोविन्द सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।आज भिंड जिले में दिनदहाड़े गल्ला व्यापरी राकेश सिंघल के साथ बदमाशों ने गल्ला मंडी गेट के पास ही लूट की बारदात को अंजाम देकर 14 लाख 50 हजार रुपये लूट कर भाग गए। लुटेरे दिल्ली के गाड़ी नंबर DL 3C CR1400 स्कार्पियो सफ़ेद रंग की गाड़ी से आये थे।
घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा गोहद अपराधियों का अड्डा बन गया है लगातर लूट,डकैती जैसी घटनाएं आये दिन हो रहीं हैं यहाँ चुन चुनकर ऐसे अधिकारीयों की पोस्टिंग की जाती जो भ्रष्टाचार में लिप्त होते हैं,कई थानों में ऐसे अधिकारी पदस्थ हैं जिन पर अपराधियों को सरक्षण देने के आरोप लगे हैं ,सरकार चुप्पी साधे हुए हैं।
आपको बता दें आज से पांच महीने पहले भी गोहद में लुटेरों ने दिन दहाड़े वर्त्तन व्यापारी के घर 5 करोड़ लूट की बारदात को अंजाम दिया था।