भिंड में 9 बजे तक 9.74 प्रतिशत मतदान, तनाव की आशंका के चलते सभी प्रत्याशी नजरबंद

Update: 2023-11-17 05:29 GMT

भिंड में तनाव की आशंका के चलते भाजपा-कांग्रेस-बसपा प्रत्याशी नजरबंद

भिंड। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज (शुक्रवार) सुबह से हो रही वोटिंग के दौरान अभी तक सबसे ज्यादा तनाव भिंड  में दिख रहा है। इस वजह से प्रशासन ने कई उम्मीदवारों को नजरबंद कर दिया है।भिंड में सुबह नौ बजे तक 9.74प्रतिशत मतदान हुआ। अटेर में 13.40, भिंड में 8.24 गोहद में 10.84, लहार में 5.90 मेहगांव में 10.72 मतदान हो चुका है।

लहार विधानसभा क्षेत्र में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, भाजपा उम्मीदवार अंबरीश शर्मा और बसपा उम्मीदवार रसाल सिंह को एक रेस्टहाउस में नजरबंद कर दिया है। भिंड में अटेर से भाजपा उम्मीदवार अरविंद भदौरिया के अलावा कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत कटारे और उनके बड़े भाई योगेश कटारे को सुरपुरा रोड पर जलपुरी में एक निजी गार्डन में नजरबंद किया गया है।प्रशासन ने भिंड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र सिंह कुशवाह, बसपा उम्मीदवार संजू कुशवाह व कांग्रेस उम्मीदवार राकेश चौधरी को तनाव की आशंका के चलते नजरबंद किया है। सभी को भिंड सर्किट हाउस में रखा गया है।

भिंड में वोटिंग - 

सीट मतदान सुबह 9 बजे तक 

अटेर 

13.4

गोहद 

10.84

भिंड 

8.24

मेहगांव

 10.72

लहार

 5.9


Tags:    

Similar News