भिंड में दिनदहाड़े गुंडागर्दी: युवक को सड़क पर पीटा,हवाई फायरिंग कर दशहत फैलाई
भिंड शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है | वीडियो में कुछ युवक एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं| साथ ही अवैध हथियार से हवाई फायर किया|;
भिंड| भिंड शहर के लिए आम बात होती जा रही है| हर दूसरे घर में हथियार देखने को मिले ही जाते हैं| हाल ही में भिंड शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है | वीडियो में कुछ युवक एक युवक को बेरहमी से पीट रहे हैं| यह वीडियो भिंड के अटेर रोड के नलकूप वाली गली का है| जहाँ युवक एक युवक को सड़क पर पटक-पटक कर मार रहे हैं| क्षेत्रीय लोगों में आरोपियों द्वारा भय बनाने के लिए अवैध हथियार लहराते हुए हवाई फायर किया गया। इसके बाद देर रात तक फरियादी पक्ष कोतवाली थाना पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाने लिए डटा रहा। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह था मामला-
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अटेर रोड पर एक युवक अपनी बहन को लेने के लिए पहुंचा था। युवक नलकूप वाली गली के पास था। तभी दो बाइकों पर सवार होकर कुछ युवक आए। इन आरोपियों द्वारा पीड़ित युवक की घेराबंदी कर मारपीट शुरू कर दी। उक्त युवक को आरोपियों ने बेल्ट से मारपीट की। इस घटना के दौरान आरोपी युवकों द्वारा कट़टे से फायर किया। अवैध हथियार को लहराकर फायर किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। मारपीट की घटना का वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया और वायरल भी किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है|
मुकदमा दर्ज किया गया-
कोतवाली थाना प्रभारी शिवसिंह यादव का कहना है एक युवक से मारपीट की गई है। फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश जुटी है।