भिंड में किसान से राजस्व निरीक्षक ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने किया रंगे हाथ गिरफ्तार

शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से फरियादी राजू को बुधवार सुबह 7.00 बजे राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर भेजा।

Update: 2023-07-12 09:29 GMT

भिंड। ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को भिंड जिले के रौन तहसील में एक राजस्व निरीक्षक को सात हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। राजस्व निरीक्षक पर कृषि भूमि के सीमांकन की नकल के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था जिसकी शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया। 

ग्वालियर लोकायुक्त डीएसपी राघवेन्द्र ऋषिश्वर ने बताया कि भिंड जिले के रौन तहसील अंतर्गत ग्राम पढोरा निवासी राजू पुत्र जोमदार सिंह राजावत ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार से कृषि भूमि के सीमांकन के बाद दस्तावेजों की नकल प्रदान करने के लिये संपर्क किया था। इसके एवज में राजस्व निरीक्षक तेनवार ने राजू से सात हजार रुपये रिश्वत की मांग की। शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से फरियादी राजू को बुधवार सुबह 7.00 बजे राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर भेजा और जैसे ही उसने रिश्वत की राशि उसे दी, उसी समय दबिश देकर उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। 

आरोपित राजस्व निरीक्षक अशोक तेनवार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में डीएसपी राघवेंद्र ऋषिश्वर, इंस्पेक्टर कवीन्द्र सिंह, ब्रजमोहन नरवरिया आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News