भिंड में रेत माफिया ने पुलिस पर किया हमला, एसआई के सिर में आई चोट
चंबल अंचल में रेत माफिया पहले भी कर चुका है पुलिस पर हमला;
भिंड। भिंड में एक बार फिर खनन माफिया ने पुलिस पर हमला किया है।जिले के रौन थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम रेट माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया। मछंड चौकी प्रभारी इस हमले में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मछंड चौकी प्रभारी कमलकांत दुबे को मंगलवार शाम नयागांव क्षेत्र में टोहन घाट पर अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी। उन्हें जानकारी मिली थी सिंध नदी सेअवैध तरिके से रेत निकाली जा रही है। खबर मिलने पर एसआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही माफिया ने हमला कर दिया। जिसमें एसआई कमलकांत को सिर में चोट आई है। घटना के मछंड और उमरी थाना पुलिस सक्रिय हो गई है। बदमाशों की तलाश जगह-जगह छापा मारा जा रहा है।
जल्द होगी गिरफ़्तारी -
भिंड एसपी का कहना है की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंबल अंचल क्षेत्र में रेत माफियाओं का ये आतंक नया नहीं है। इससे पहले भी कई बार रेत माफिया पुलिस पर हमला कर चुके है।
- मुरैना जिले के बानमोर इलाके में 2009 बैच की आईपीएस नरेंद्र कुमार सिंह को 8 मार्च 2012 को रेत माफिया ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी थी.
- 21 जून 2018 में रेत माफियाओं के ट्रैक्टर ने एक जीप को टक्कर मारी थी जिसमें 12 लोगों की जान गई थी.
- 17 मार्च 2021 को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मेवदा गांव में रेत माफियाओं पर कार्यक्रम बाय करने गई पुलिस की टीम पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.