Bhopal AQI Today: ग्वालियर में AQI 400 के पार, भोपाल की हवा भी जहरीली, इंदौर की हवा सबसे साफ़
Bhopal AQI Today : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में भी हवा की क्वालिटी लगातार गंभीर श्रेणी में पहुंचती जा रही है। लोगों का कहना है कि, भोपाल भी धीरे-धीरे गैस का चेंबर बनता जा रहा है। आज ग्वालियर का AQI 300 पार पहुंच गया है तो वहीं भोपाल में जहरीली हवा बनी हुई है। हालांकि देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा सबसे साफ मानी जा रही है। वहां का AQI 50 से 95 के बीच में रिकॉर्ड किया गया है।
जानिए कहाँ- कितना रहा AQI
ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर रोज खराब होता जा रहा है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की की गुरूवार को हवा खराब रही है। यहां भोपाल टीटी नगर - 271, भोपाल कलेक्ट्रेट- 231 और भोपाल पर्यावरण परिसर - 300 रहा।
वहीं जबलपुर गुप्तेश्वर में 302 जबलपुर मढ़ाताल में 186 और गोविन्द भवन कालोनी के एरिया का 169 AQI रिकॉर्ड किया गया। उज्जैन में 260 तो वहीं इंदौर में एयर क्वालिटी गुड की श्रेणी में रिकॉर्ड हुई। सबसे ज्यादा हवा सिंगरौली, सागर, नरसिंहपुर, मंडीदीप, मैहर और ग्वालियर में खराब है। इन सभी जिलों में AQI 300 या 300 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है।
भोपाल का AQI इस साल 10 दिनों तक 300 के पार रहा और इसे बेहद खराब श्रेणी में रखा गया। इसका मतलब यह भी है कि शहर का प्रदूषण स्तर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बहुत दूर नहीं है। इस साल केवल 63 दिनों में शहर का AQI अच्छा रहा और 111 दिनों में इसे संतोषजनक माना गया।
विशेषज्ञ ने बताया कि वायु प्रदूषण न केवल पटाखों के कारण बल्कि अन्य कारकों के कारण भी बढ़ता है। सर्दियों में अलाव जलाने, पराली जलाना, क्षतिग्रस्त सड़कों से धूल-मिट्टी उड़ना समेत कई अन्य कारणों से वायु प्रदूषण बढ़ता है। मानसून के दौरान प्रदूषण का स्तर कम हो जाता है, लेकिन बारिश नहीं होने और उसके बाद बढ़ जाता है।