शमी से चूक, पहले ओवर में हेड का कैच गिरा
पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी से एक बड़ा मौका चूक गया। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी, जिसे ट्रैविस हेड सिर्फ रोकना चाहते थे। गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को छूते हुए शमी की ओर गई, लेकिन शमी उसे लपक नहीं सके और कैच हाथ से निकल गया।
Update: 2025-03-04 09:21 GMT