IND vs AUS Semi Final Live: वरुण चक्रवर्ती का करिश्मा, ट्रेविस हेड 39 रन पर आउट , भारत को मिली बड़ी सफलता...AUS स्कोर : 72-2
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। टॉस में किस्मत ने फिर रोहित शर्मा का साथ नहीं दिया, क्योंकि वह वनडे में लगातार 14वां टॉस हार गए। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है।
भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में जबरदस्त लय में है और लगातार तीन मुकाबले जीतकर धमाकेदार अंदाज में सेमीफाइनल में पहुंची है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही अनुभव की कमी से जूझ रही हो, लेकिन नॉकआउट मुकाबलों में कंगारू टीम का ट्रैक रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है। इस हाई-वोल्टेज मैच में रोमांच अपने चरम पर रहने की पूरी उम्मीद है।
दुबई की पिच पर भारतीय स्पिनर्स का जलवा, मास्टरस्ट्रोक साबित हुई टीम मैनेजमेंट की रणनीति
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने स्क्वॉड में 5 स्पिनर्स को शामिल किया था, तो कई एक्सपर्ट्स ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए थे। लेकिन अब वही रणनीति भारत के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हो रही है।
दुबई की धीमी और टर्न लेने वाली पिचों पर भारतीय स्पिनर्स विपक्षी बल्लेबाजों के लिए सिरदर्द बन चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा की तिकड़ी ने हर मैच में अपनी छाप छोड़ी है।
वरुण चक्रवर्ती, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट झटके थे, ने पिच को लेकर कहा, "यहां पिच रैंक टर्नर नहीं है, बस थोड़ी मदद मिल रही है। असली फर्क संयम और सही लाइन-लेंथ से आया है।"
भारतीय बल्लेबाजों की लय, गेंदबाजों का अनुशासन - जीत का परफेक्ट फॉर्मूला
भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी राहत ये है कि टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक हर बल्लेबाज अपनी भूमिका निभा रहा है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी है, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने बीच के ओवरों में जिम्मेदारी संभाली है। लोअर ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा जैसे मैच फिनिशर टीम को बैलेंस दे रहे हैं।
गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की रफ्तार, कुलदीप यादव की चतुराई और वरुण चक्रवर्ती का मिस्ट्री एंगल भारत की ताकत बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया का नॉकआउट में रिकॉर्ड, भारत के लिए खतरे की घंटी
ऑस्ट्रेलियाई टीम भले ही इस बार कुछ नए चेहरों के साथ उतरी हो, लेकिन नॉकआउट मैचों में उनका अनुभव और मानसिकता हमेशा से खतरनाक रही है। खासकर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ भारतीय गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। ट्रेविस हेड पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिला सकती है।
भारत की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।
(LIVE स्कोर और ताज़ा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें)
𝐘𝐄𝐒𝐒𝐒𝐒!! 𝐓𝐑𝐀𝐕𝐈𝐒 𝐇𝐄𝐀𝐃 𝐈𝐒 𝐎𝐔𝐓!!! 🎯🔥
Varun Chakaravarthy strikes in his very first over, removing the big fish for 39! 💥
What a massive moment in the match! 💪
🇦🇺 - 54/2 (8.2)#TravisHead #AUSvIND #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/vLjskFk8CK— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
वरुण चक्रवर्ती ने आते ही शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को अहम सफलता दिलाई। ट्रेविस हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हेड ने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका कैच शुभमन गिल ने लपका।
मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। कूपर कोनोली 9 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके और पवेलियन लौट गए।
पारी के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी से एक बड़ा मौका चूक गया। ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी, जिसे ट्रैविस हेड सिर्फ रोकना चाहते थे। गेंद उनके बल्ले के बाहरी किनारे को छूते हुए शमी की ओर गई, लेकिन शमी उसे लपक नहीं सके और कैच हाथ से निकल गया।
Travis Head has outscored Rohit Sharma & Virat Kohli in IND vs AUS ICC knockout clashes 🤯🔥#INDvAUS pic.twitter.com/8ZEgxOgsh0— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
𝑯𝒆𝒓𝒆 𝒘𝒆 𝒈𝒐! 🔥👊
The semi-final is set with these two mighty lineups 💥
Which team has the edge in Dubai? 🇮🇳⚔️🇦🇺#AUSvIND #ODIs #Dubai #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/8QYuDbsW9Z— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
भारतीय टीम की टॉस में बदकिस्मती जारी रही, क्योंकि वह लगातार 14वीं बार टॉस हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले फील्डिंग करने के फैसले से भी संतुष्ट हैं।
विराट, रोहित समेत पूरी भारतीय टीम बस से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंच चुकी है। कुछ ही देर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला शुरू होने वाला है।
रोहित शर्मा पहले ऐसे कप्तान हैं जिन्होनें लगातार 13 बार टॉस हारी है। लेकिन इसके बाद भी रोहित शर्मा भारतीय टीम परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है और लक्ष्य निर्धारित करने या उसका पीछा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
टीम को सपोर्ट करने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे भारतीय फैंस…
WATCH | #WATCH | Dubai: A young fan of Team India, Alexis says, "Very excited. I don't know who is going to win. Whoever does better is going to win...Virat Kohli is composed and calm. He is not aggressive...and sledging like Australians are." pic.twitter.com/zUBbL0JCa3
— ANI (@ANI) March 4, 2025