केएल राहुल फिर नाकाम, भारत ने गंवाया पांचवां विकेट

41वें ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। जैमी ओवरटन की चौथी गेंद शॉर्ट पिच थी जिसे केएल राहुल ने पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर फिल सॉल्ट के दस्तानों में समा गई। राहुल ने 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए।

Update: 2025-02-09 16:01 GMT

Linked news