IND vs ENG 2nd ODI: हिटमैन की वापसी का जश्न, इंग्लैंड ने सातवीं बार टेके घुटने, भारत ने कटक में जीता दूसरा वनडे...

Update: 2025-02-09 07:01 GMT

India vs England Cuttack Barabati Stadium : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को बड़ी मजबूती मिली ली।  क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उसने दमदार प्रदर्शन किया है। नागपुर में पहले वनडे में आसान जीत के बाद कटक में खेले गए दूसरे मैच में भी भारत को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा। 9 फरवरी को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज अपने नाम कर ली। हालांकि, इस जीत से भी ज्यादा अहम रहा कप्तान रोहित शर्मा का शानदार शतक जो करीब एक साल बाद आया। उनकी इस धमाकेदार पारी ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम के लिए अच्छे संकेत भेजे हैं।

नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की शानदार पारियों ने टीम इंडिया को जीत दिलाते हुए सीरीज में बढ़त दिलाई थी। हालांकि कटक में इंग्लैंड ने 304 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर मुकाबले को रोमांचक बना दिया। ऐसे में भारतीय टीम को अपने प्रमुख बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी और उन्होंने इसे बखूबी पूरा किया। विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के अन्य बल्लेबाजों ने दमदार पारियां खेलीं जिससे भारत ने इस लक्ष्य को महज 45 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर लगातार सातवीं वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। 

भारत ने 4 विकेट से किया मुकाबला अपने नाम

भारतीय टीम ने जब 305 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने दमदार आगाज किया। दोनों ने सिर्फ 15 ओवर के अंदर ही टीम का स्कोर 114 रन तक पहुंचा दिया। रोहित और गिल के बीच 136 रनों की बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत की मजबूत नींव रखी। हालांकि, विराट कोहली इस बार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

श्रेयस अय्यर जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक जमाया था वह कटक में भी अच्छी लय में नजर आए और 44 रन बनाकर क्रीज पर सेट हो गए थे। हालांकि अक्षर पटेल के साथ तालमेल की कमी के चलते वह रनआउट हो गए। अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए नाबाद 41 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाने वाला आखिरी शॉट खेला। गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया जहां जडेजा ने 3 विकेट चटकाए। हालांकि मोहम्मद शमी इस मैच में महंगे साबित हुए और अपने 7 ओवरों में 66 रन दे बैठे।

रोहित ने ठोका वनडे करियर का 32वां शतक

इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 32वां शतक जमाया। उन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 49वां शतक था। अब रोहित महज एक और बड़ी पारी खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों की हाफ सेंचुरी पूरी करने के करीब हैं।

Live Updates
2025-02-09 16:01 GMT

41वें ओवर में भारत को पांचवां झटका लगा। जैमी ओवरटन की चौथी गेंद शॉर्ट पिच थी जिसे केएल राहुल ने पुल करने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा विकेटकीपर फिल सॉल्ट के दस्तानों में समा गई। राहुल ने 14 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए।

2025-02-09 15:49 GMT

37वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। आदिल रशीद की गेंद पर अक्षर पटेल ने शॉट खेला, जो मिड-विकेट पर फील्डर के पास चला गया। श्रेयस तेजी से रन लेने के लिए भागे लेकिन अक्षर ने रन लेने से इनकार कर दिया। वापस लौटने की कोशिश में श्रेयस क्रीज तक नहीं पहुंच सके और रनआउट हो गए। उन्होंने 47 गेंदों में 44 रन की उपयोगी पारी खेली।

2025-02-09 15:25 GMT

2025-02-09 15:20 GMT

भारत को 30वें ओवर में तीसरा झटका लगा जब कप्तान रोहित शर्मा लियम लिविंगस्टन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए। रोहित ने 90 गेंदों में शानदार 119 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

2025-02-09 14:54 GMT

रोहित शर्मा ने 26वें ओवर में आदिल रशीद की गेंद पर छक्का जड़ते ही अपनी सेंचुरी पूरी की। उन्होंने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो उनके वनडे करियर का 32वां शतक रहा। इससे पहले उन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक जड़ा उनका आखिरी शतक 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।



2025-02-09 14:32 GMT

20वें ओवर में विराट कोहली का विकेट गिरा जब आदिल रशीद की गेंद पर वे फिल सॉल्ट को कैच थमा बैठे। कोहली ने 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाए और अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका लगा सके।

2025-02-09 14:09 GMT

शुभमन गिल 17वें ओवर की चौथी गेंद पर जैमी ओवरटन का शिकार बने और बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 52 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। गिल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 136 रन की मजबूत ओपनिंग साझेदारी की।

2025-02-09 13:35 GMT

नागपुर वनडे में सिर्फ 2 रन पर सिमटने वाले रोहित शर्मा ने अगले ही मैच में शानदार वापसी करते हुए महज 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया। यह उनके वनडे करियर का 58वां अर्धशतक है। रोहित अब तक 31 शतक भी अपने नाम कर चुके हैं।

2025-02-09 13:13 GMT

कटक के स्टेडियम में फ्लड लाइट बंद होने की वजह से मैच रोक दिया गया है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और इंग्लैंड के अन्य खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर चले गए हैं।

2025-02-09 12:55 GMT


Tags:    

Similar News