Ishan Kishan: आईपीएल 2025 में सेंचुरी का सूखा, अब तक सिर्फ एक बल्लेबाज ने लगाया शतक, क्या टूटेगा पिछले साल का रिकॉर्ड?

Ishan Kishan
Century drought after Ishan Kishan's stormy century: आईपीएल 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। सभी टीमें एक दूसरे को मात देने के लिए संघर्ष कर रही हैं। रन भी जमकर बन रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस सीजन में अब तक सिर्फ एक शतक ही देखने को मिला है। शतक बनाने की कोशिशें तो खूब हो रही हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कोई अनदेखी दीवार बल्लेबाजों को तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने से रोक रही है।
ईशान किशन की तूफानी सेंचुरी के बाद शतकों का सूखा
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मुकाबले के साथ हुई थी। इसके ठीक अगले दिन 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में मैच खेला गया। इस मुकाबले में ईशान किशन ने नंबर तीन पर आकर विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 47 गेंदों में 106 रनों की पारी खेल डाली। उनकी इस तूफानी पारी में 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ये टूर्नामेंट का दूसरा ही मैच था और ईशान किशन का शतक उम्मीदें बढ़ाने वाला था। लेकिन हैरानी की बात यह है कि तब से लेकर अब तक 15 मैच खेले जा चुके हैं और किसी भी बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया।
अय्यर और डिकॉक की नाकाम कोशिशें
ईशान किशन की सेंचुरी के बाद आईपीएल 2025 में दो और बल्लेबाज इस मुकाम के बेहद करीब पहुंचे, लेकिन चूक गए। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेली। वे क्रीज़ पर अंत तक टिके रहे, लेकिन तीन रनों से अपना शतक पूरा नहीं कर पाए। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुवाहाटी में 97 रनों की नाबाद पारी खेली।
हालांकि डिकॉक भी शतक के जादुई आंकड़े को पार नहीं कर सके। इन दोनों पारियों ने जरूर दर्शकों को रोमांचित किया, लेकिन शतक का सूखा अब भी जारी है।
पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ना बना चुनौती
आईपीएल 2024 में कुल 14 शतक लगे थे, लेकिन इस बार का सीजन उस रफ्तार से काफी पीछे चल रहा है। मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि इस साल भी वैसा ही रिकॉर्ड बन पाएगा। अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में सिर्फ एक शतक देखने को मिला है। बता दें पिछले साल की तुलना में इस समय तक कम से कम तीन-चार सेंचुरी तो दर्ज हो जानी चाहिए थीं।
सवाल यह भी उठता है कि अगली सेंचुरी कब आएगी और क्या वह ईशान किशन की तूफानी पारी से भी तेज होगी या उससे धीमी? क्रिकेट फैंस अब इस इंतजार में हैं कि कब कोई बल्लेबाज इस सूखे को खत्म करेगा...